गया, नवम्बर 29 -- डोभी: अमृतसर-कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के काम में आएगी तेजी डीएम शशांक शुभंकर डोभी पहुंचकर की जमीन अधिग्रहण की समीक्षा कॉरिडोर के लिए डोभी में 1670 एकड़ जमीन का अधिग्रहण होना है किसानों की मांग: अधिग्रहण से पहले मिले मुआवजा, 13 गांव की जमीन है शामिल अमृतसर-दिल्ली-कोलकाता औद्योगिक गलियारे के निर्माण से भारत के सात राज्यों में औद्योगिक विकास, रोजगार सृजन और बुनियादी ढांचे को बढ़ावा मिलेगा गया जी, प्रधान संवाददाता डोभी में बनने वाले अमृतसर-कोलकात्ता इंडस्ट्रीयल कॉरिडोर के काम में तेजी आएगी। शनिवार को डीएम शशांक शुभंकर ने अधिकारियों के साथ डोभी पहुंचकर औद्योगिक पार्क का स्थल निरीक्षण किया। यहां जमीन अधिग्रहण को लेकर आ रही समस्या के निदान के लिए डीएम ने किसानों से बात की। उनकी समस्या के पूरे समाधान का आश्वासन दिया। मौके प...