गढ़वा, मई 14 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। जिलांतर्गत सगमा प्रखंड के सोनडीहा गांव में मनरेगा योजना के तहत बन रहे डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किए जाने का मामला प्रकाश में आने के बाद मनरेगा लोकपाल सुशील तिवारी ने योजना स्थल पर पहुंचकर मामले की जांच की। जांच के बाद मनरेगा लोकपाल ने बताया कि प्रथम दृष्टया ऐसा प्रतीत होता है कि डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन का प्रयोग किया गया है। उन्होंने बताया कि गहनता से सभी बिंदुओं पर जांच की जा रही है। उसके बाद संबंधित लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। ज्ञात हो कि एक सप्ताह पूर्व सोनडीहा पंचायत के दक्षिणी टोला स्थित अहमद अली के खेत में डोभा निर्माण में जेसीबी मशीन से खुदाई का मामला प्रकाश में आया था। मामला प्रकाश में आने के बाद मनरेगा कार्य में गड़बड़ी करने वालों ने मामले की लीपापोती करते हुए जांच रिपोर...