सिमडेगा, दिसम्बर 8 -- सिमडेगा, प्रतिनिधि। वैसे तो शहरी क्षेत्र में कुल 20 वार्ड है। जिनमें वार्ड नंबर 03 भी है। जहां के लोग आज भी बुनियादी सुविधाओं से वंचित है। पिछले पांच वर्षों में इस मुहल्‍ले में कई काम किए गए। लेकिन इन पांच वर्षों में कई काम अधूरे रह गए हैं। हालांकि वार्ड पार्षद वार्ड में कई विकास का काम कराए जाने का दावा कर रही है। वहीं मुहल्‍लेवासियों का कहना है कि वार्ड पार्षद अपने सभी चुनावी वायदों को तक पुरा करने में विफल रहे। इस वार्ड में सड़कों का आभाव है। गली मुहल्‍ले में पीपीसी पथ नहीं बन पाया। कुबीटोली का पहुंच पथ काफी जर्जर हो चुकी है। वार्ड के कई मुहल्ले में नाली ही नहीं बन पाया। यही कारण है कि बरसात के दिनों में जगह जगह हमेशा जल जमाव की स्थिति बनी रहती है। जिससे लोगो को काफी परेशानी होती है। वार्ड के भुड़ूटोली मुहल्ले की ...