नई दिल्ली, जून 23 -- राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल ने सोमवार को बीजिंग में चीन के विदेश मंत्री वांग यी के साथ बैठक की। बैठक में डोभाल ने आतंकवाद का मुद्दा उठाया। बैठक में एनएसए ने क्षेत्र में समग्र शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए आतंकवाद का मुकाबला करने की आवश्यकता पर जोर दिया। डोभाल शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों के शीर्ष राष्ट्रीय सुरक्षा अधिकारियों के सम्मेलन में भाग लेने के लिए चीन के दौरे पर हैं। भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने भारत और चीन के द्विपक्षीय संबंधों में हाल के घटनाक्रमों को लेकर समीक्षा की। साथ ही दोनों देशों के लोगों के बीच अधिक से अधिक जुड़ाव को बढ़ावा देने सहित द्विपक्षीय संबंधों के विकास को बढ़ावा देने की आवश्यकता को रेखांकित किया। चीन के समक्ष आतंकवाद का मुकाबला करने पर डोभाल का जो...