पौड़ी, नवम्बर 27 -- गढ़वाल वन प्रभाग की नागदेव पौड़ी रेंज के डोभाल ढांडरी गांव में महिला पर हमला करने वाले गुलदार को आदमखोर घोषित कर अंतिम विकल्प के रूप में मारने का आदेश हो गया है। प्रमुख वन संरक्षक वन्यजीव व मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने यह आदेश जारी किया है। वन विभाग के अफसरों का कहना है कि क्षेत्र में जल्द ही शूटर तैनात किया जाएगा। ट्रैंकुलाइज टीम पहले से ही क्षेत्र में तैनात है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बच्चों को स्कूल आने-जाने और ग्रामीण महिलाओं को खेत या जंगल में चारापत्ती के लिए आने-जाने में परेशानी ना हो, इसके लिए विभागीय टीम सहयोग के तत्पर है। गढ़वाल वन प्रभाग के पौड़ी नागदेव रेंज स्थित डोभाल ढांडरी गांव में बीते 21 नंवंबर को बुजुर्ग भगवाना देवी पर घास काटते घात लगाए गुलदार ने हमला कर दिया था। अन्य ग्रामीणों के हो हल्ला करने पर ग...