देहरादून, जुलाई 18 -- वार्ड नंबर 10 डोभालवाला के परसोलीवाला क्षेत्र पिछले 10 दिन से पानी का संकट गहराया हुआ है। जल संस्थान अधिकारियों द्वारा भरसक प्रयास करने पर भी पेयजल समस्या का समाधान नहीं हो पा रहा। नाराज उपभोक्ताओं ने शुक्रवार को दिलाराम वाटर वर्क्स में पहुंचकर जल संस्थान के अधिकारियों का घेराव किया। स्थानीय जनप्रतिनिधि उदयवीर सिंह पंवार ने बताया कि पिछले दस दिनों से क्षेत्र में पानी नहीं आ रहा है। जल संस्थान के जेई यशवंत रावत और अन्य कर्मचारियों ने पिछले सात आठ दिनों से प्रयास करने के बावजूद अभी भी पानी की समस्या दूर नहीं हुई है। लिहाजा क्षेत्र की जनता को साथ लेकर जल संस्थान के राजपुर रोड दिलाराम बाजार स्थित दक्षिण डिवीजन के अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट के कार्यालय का घेराव किया गया। अधिशासी अभियंता आशीष भट्ट और एसडीओ वंदना को क्षेत्र ...