जमशेदपुर, जुलाई 21 -- डोबो पुड़ीसिली स्थित एक रिसॉर्ट में रविवार को सावन महोत्सव की मस्ती और उल्लास की बौछार में महिलाएं सराबोर हो उठीं। योगा मेडिटेशन सेंटर की ओर से आयोजित इस रंगारंग सावन महोत्सव में शहर की महिलाओं ने हरियाली के पर्व का उमंग के साथ स्वागत किया। कार्यक्रम की शुरुआत रैंप वॉक से हुई, जिसमें महिलाएं पारंपरिक हरे रंग की साड़ियां, लहरिया और पारंपरिक परिधानों में मंच पर उतरीं। उनका आत्मविश्वास किसी प्रोफेशनल मॉडल जैसा नजर आया। इसके बाद गीत-संगीत और नृत्य का दौर चला। महिलाओं ने पुराने बॉलीवुड गीतों से लेकर आधुनिक डांस नंबर्स और भोजपुरी धुनों पर जमकर ठुमके लगाए। मुख्य अतिथि भरत सिंह, डॉ. रामानता, दिनेश और प्रफुल्ल की उपस्थिति ने कार्यक्रम की गरिमा बढ़ाई। फन गेम्स ने बचपन की यादें ताजा कर दीं, जबकि सामूहिक सहभागिता और समर्पण ने आय...