जमशेदपुर, अप्रैल 14 -- कपाली ओपी क्षेत्र के डोबो के पास रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क दुर्घटना में जुगसलाई निवासी युवक जुनैद की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार, जुनैद अपनी बाइक से कंदरबेड़ा की ओर जा रहा था। इसी दौरान उसकी बाइक संतुलन खोकर सड़क किनारे गड्ढे में जा गिरी। दुर्घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गया। मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने घायल जुनैद को तत्काल टीएमएच अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। फिलहाल जुनैद का शव अस्पताल के शवगृह में सुरक्षित रखवा दिया गया है। पुलिस ने घटना की सूचना परिजनों को दे दी है और मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...