हल्द्वानी, अक्टूबर 8 -- भीमताल। विधायक राम सिंह कैड़ा ने बुधवार को डोबा मोटर मार्ग के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। विधायक ने कहा ओखलकांडा ब्लॉक के लवाड़ वन चौकी से डोबा तक मोटर मार्ग लंबे समय से क्षतिग्रस्त था। शासन से मोटर मार्ग पर डामरीकरण के लिए एक करोड़ 63 लाख की राशि मिली थी। कैड़ा ने कहा कि भीमताल विधानसभा क्षेत्र के चारों ब्लॉक में क्षतिग्रस्त सड़कों पर डामरीकरण और सुधारीकरण का कार्य किया जा रहा है। इस दौरान जिला पंचायत सदस्य डिकर सिंह मेवाड़ी, प्रधान मीना मटियाली, प्रदीप, ईश्वर, रघुवीर, दयानंद, मदन, जीवन आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...