टिहरी, अगस्त 17 -- डोबरा चांठी पुल-भीमेश्वर महादेव मन्दिर-बेरबगी-मदननेगी मोटर मार्ग पर जगह जगह मलबा आने के कारण सड़क बंद है। बीते 5 दिन से सड़क नही खुलने से लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। रोजमर्रा की जरूरत की सामग्री पहुंचाने में लोगों को खासी मशक्कत उठानी पड़ रही है। रौलाकोट के प्रधान अरविंद प्रसाद सहित स्थानीय लोगों में मोहन सिंह, बिजेंद्र सिंह, राकेश आदि का कहना है कि सड़क खोलने के लिए लोक निर्माण विभाग बौराड़ी के इंजीनियरों से कई बार अपील की गई है, लेकिन विभाग सड़क खोलने को लेकर लापरवाह बना हुआ है। जिसका परिणाम है कि 5 दिन से सड़क नही खुल पाई है। ग्रामीणों का यह भी कहना है कि यदि लोनिवि से सड़क नहीं खोली तो विभाग के खिलाफ आंदोलन को मजबूर होना पड़ेगा। सड़क न खुली तो सोमवार को (आज) ग्रामीण के जनता दरबार में लोनिवि की लापरवाह...