मोनी देवी, अगस्त 2 -- राष्ट्रीय सुरक्षा कानून के तहत असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक और पंजाब की खडूर साहिब से सांसद अमृतपाल सिंह ने अपने ऊपर लगे नशे के आरोपों पर बड़ा बयान दिया है। उसके वकील इमान सिंह खरा ने कहा कि अमृतपाल सिंह के खिलाफ साजिश के तहत झूठे आरोप लगाए जा रहे हैं। वह खुद डोप टेस्ट के लिए तैयार है और अगर पंजाब पुलिस चाहे तो यह टेस्ट डिब्रूगढ़ जेल में भी कराया जा सकता है। साथ ही, उनकी मांग है कि जो नेता उन पर नशे के आरोप लगा रहे हैं, वे भी अपने डोप टेस्ट करवाएं। अमृतपाल सिंह ने नशे के आरोपों को अपने खिलाफ चल रहे अभियान को राजनीतिक साजिश बताया है। उनका कहना है कि यह पूरा मामला पंजाब में उभरते सिख नेतृत्व को दबाने की कोशिश है। वारिस पंजाब दे संगठन के प्रमुख अमृतपाल सिंह अजनाला थाने पर अपने समर्थकों के साथ हमला करने ...