गढ़वा, अक्टूबर 19 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। प्रत्येक वर्ष की तरह बीएनटी सेंट मेरी स्कूल सोनपुरवा में विद्यार्थियों ने दीवाली से पूर्व सामाजिक सेवा का एक प्रेरणादायक उदाहरण प्रस्तुत किया। रविवार को विद्यालय द्वारा आयोजित डोनेशन ड्राइव कार्यक्रम के अंतर्गत विद्यार्थियों ने जरूरतमंदों के बीच फल, कपड़े, खिलौने, कंबल और अन्य आवश्यक सामग्री का वितरण किया। यह वितरण कार्यक्रम बाजार समिति के निकट स्थित झुग्गी-झोपड़ी क्षेत्र में रहने वाले वंचित परिवारों के बीच आयोजित किया गया। उक्त अवसर पर विद्यालय के निदेशक एवं प्रधानाचार्य स्वयं उपस्थित रहे और उन्होंने विद्यार्थियों के इस मानवीय प्रयास की सराहना की। असली दीवाली वही है जब हम समाज में सामाजिक समरसता और मानवता का परिचय दें। उन्होंने विद्यार्थियों को यह संदेश दिया कि त्यौहार का सच्चा आनंद दूसरों के चेहरे प...