चक्रधरपुर, जुलाई 31 -- चक्रधरपुर।चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल में ईलाजरत जच्च-बच्चा(मां और नवजात शिशु)को तीन यूनिट रक्त की जरुरत थी। इसके बाद अनिल प्रधान ने डोनेट ब्लड के संस्थापक रबिन्द्र गिलुवा को फोन किया और तीन यूनिट रक्त की जरुरत होने की बात कही। इसके डोनेट ब्लड के संस्थापक रबिन्द्र गिलुवा और प्रदीप चाईबासा अस्पताल पहुंचे और जच्चा बच्चा के लिए दो यूनिट रक्त डोनेट किया। यह रबिन्द्र गिलुवा का 29वां रक्तदान है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...