इस्लामाबाद, सितम्बर 16 -- पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात कर सकते हैं। दोनों की यह मुलाकात यूएन जनरल असेंबली से इतर होने की संभावना है। जिओ न्यूज ने सूत्रों के हवाले से यह रिपोर्ट दी है। इस दौरान शाहबाज शरीफ के साथ पाकिस्तानी सेना प्रमुख असीम मुनीर भी रहेंगे। हाल के दिनों में मुनीर पाकिस्तान का अहम चेहरा बनकर उभरे हैं। ऑपरेशन सिंदूर के बाद मुनीर का प्रमोशन हुआ है और उसके बाद से उन्हें खासी अहमियत मिलने लगी है। हालांकि इन तीनों की मुलाकात के दौरान क्या बातचीत होगी, इसको लेकर अभी कोई जानकारी नहीं आई है।ऑपरेशन सिंदूर में भारत ने पाकिस्तान के काफी अंदर, बहावलपुर और मुरीदके में स्थित आतंकी ठिकानों को तबाह किया था। वहीं, ऑपरेशन सिंदूर के बाद असीम मुनीर का पद बढ़ाकर उन्हें फील्ड मार्शल बना दिया गया...