रॉयटर्स, जनवरी 27 -- जब से डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिका की गद्दी संभाली है, तब से दुनिया यूक्रेन युद्ध के खत्म होने का इंतजार कर रही है। दरअसल, ट्रंप ने चुनाव जीतने के बाद दावा किया था कि वे चुटकी बजाते ही यूक्रेन युद्ध को खत्म कर सकते हैं। शपथ लेने के बाद भी ट्रंप ने रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से जल्द मुलाकात करने की बात कही थी। ट्रंप के बयान के बाद रूस ने भी अमेरिकी नेता से मुलाकात का स्वागत किया था। सोमवार को क्रेमलिन ने पूरे मामले में चुप्पी तोड़ी। कहा कि पुतिन ट्रंप से मिलने को बेताब हैं, लेकिन अमेरिका की तरफ से खामोशी छाई हुई है। रूस ने कहा कि वे ट्रंप का स्वागत करने के लिए तैयार हैं। क्रेमलिन ने सोमवार को कहा कि उसे अब तक संयुक्त राज्य अमेरिका से राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और डोनाल्ड ट्रंप के बीच संभावित बैठक आयोजित करने के बारे म...