नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि देश को आने वाले वर्षों में ऊर्जा उत्पादों के क्षेत्र में अमेरिका के साथ व्यापार बढ़ने की उम्मीद है और देश के ऊर्जा सुरक्षा लक्ष्यों में अमेरिका की भागीदारी महत्वपूर्ण होगी। खास बात है कि उनका यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब खबरें आ रहीं हैं कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप जी7 देशों को भारत और चीन पर ज्यादा टैरिफ लगाने के लिए कह रहे हैं। गोयल ने मंगलवार को यहां कहा, 'स्पष्ट रूप से दुनिया मानती है कि (ऊर्जा सुरक्षा) एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम सभी को मिलकर काम करना होगा। भारत ऊर्जा क्षेत्र में एक बड़ा खिलाड़ी है... हम अमेरिका सहित दुनिया भर से ऊर्जा के बड़े आयातक हैं।' मंत्री ने न्यूयॉर्क में भारत के महावाणिज्य दूतावास, यूएस-इंडिया स्ट्रेटेजिक पार्टनरशिप फोरम (USISPF) औ...