नई दिल्ली, मार्च 2 -- राष्ट्रपति चुनाव से पहले से ही डोनाल्ड ट्रंप पर खतरा मंडरा रहा है। पेंसिलवानिया की एक सभा के दौरान उनपर हमला हुआ था और गली कान को छूकर निकल गई थी। एक बार फिर उनकी सुरक्षा में बड़ी चूक का मामला सामने आया है। रिपोर्ट्स की मुताबिक डोनाल्ड ट्रंप के फ्लोरिडा स्थित रिसॉर्ट मार-ए-लागो के एयरस्पेस में एक अनाधिकृत विमान घुस आया। तुरंत एयरफोर्स ऐक्टिव हो गई और एफ-16 फाइटर जेट्स की मदद से उस खदेड़ दिया। डेली मेल की रिपोर्ट की मानें तो एफ-16 जेट के जरिए तीन विमानों को उस इलाके से बाहर किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक एक ही दिन में तीन बार विमान इस एयरस्पेस में घुसे। पहले 11;05 पर, इसके बाद 12:10 और फिर 12:50 बजे के आसपास तीन विमान पाम बीच के एयरस्पेस में उड़ान भर रहे थे। बता दें कि पिछले कुछ सप्ताह में कई बार इस तरह की घटनाएं हो ...