नई दिल्ली, फरवरी 10 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपनी व्यापार नीति को लेकर एक और बड़ा कदम उठाया है। उन्होंने सोमवार को घोषणा की कि यूएस सभी स्टील और एल्यूमीनियम आयातों पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाएगा। न्यू ऑरलियन्स में एनएफएल सुपर बाउल जाते समय एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बात करते हुए ट्रंप ने यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मंगलवार को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की जाएगी, जो लगभग तुरंत प्रभावी होगा। हालांकि, रिपब्लिकन नेता ने यह साफ नहीं किया कि पारस्परिक टैरिफ के जरिए किसे टारगेट किया जाएगा। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिकी दर दूसरे देशों की ओर से लगाए गए टैरिफ दरों के बराबर होगी। साथ ही, यह सभी देशों पर लागू होगा। यह भी पढ़ें- ट्रंप का वादा हम पूरा करेंगे, गाजा में कब्जा करने की योजना पर बोला इजरायल यह भी पढ़ें- जल्द खत्म ह...