नई दिल्ली, अप्रैल 10 -- परमाणु हथियार के मुद्दे को अमेरिका ने ईरान को फिर बड़ी धमकी दे दी है। इस बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अगर हमला करने की नौबत आती है, तो इसकी अगुवाई इजरायल करेगा। इसे लेकर इजरायल की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है। हालांकि, इजरायल पहले भी हमले की बात कह चुका है। खास बात है कि यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब अमेरिका और ईरान के अधिकारी बैठक करने जा रहे हैं। ईरान के खिलाफ सेना के इस्तेमाल को लेकर ट्रंप ने कहा, 'अगर सेना की जरूरत पड़ती है, तो हम सेना को उतारेंगे।' उन्होंने कहा, 'इजरायल निश्चित रूप से शामिल होगा। इजरायल इसकी अगुवाई करेगा।' ओवल ऑफिस में बातचीत के दौरान उन्होंने यह टिप्पणी की। हालांकि, वह कुछ देर बाद ही रुख बदलते नजर आए और कहा, 'कोई हमारी अगुवाई नहीं कर सकता। हम वही करते हैं, जो...