नई दिल्ली, जुलाई 7 -- Donald Trump Tariffs: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने टैरिफ पर मित्र राष्ट्रों को फिर झटका देना शुरू कर दिया है। उन्होंने एशिया में अपने दो प्रमुख सहयोगी देशों जापान और दक्षिण कोरिया से आयात होने वाले सामानों पर 25% आयात शुल्क (टैरिफ) लगाने की घोषणा कर दी है। यह फैसला 1 अगस्त 2025 से लागू होगा। ट्रंप प्रशासन का कहना है कि यह कदम दोनों देशों के साथ लगातार जारी व्यापार असंतुलन को ठीक करने के लिए उठाया गया है। इस फैसले की घोषणा ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म "ट्रुथ सोशल" पर की। उन्होंने जापान के प्रधानमंत्री शिगेरु इशिबा और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति ली जे-म्युंग को संबोधित दो खुले खत पोस्ट किए, जिसमें उन्होंने यह साफ कर दिया कि यदि इन देशों ने जवाबी टैक्स लगाया, तो अमेरिका और सख्त टैरिफ लगाएगा।ट्रंप ने पोस्ट...