नई दिल्ली, फरवरी 16 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर जेलेंस्की ने डोनाल्ड ट्रंप के उस प्रस्ताव को खारिज कर दिया है, जिसमें उन्होंने युद्ध में मदद करने के एवज में यूक्रेन के 50 फीसदी खनिज संसाधनों पर अधिकार मांग लिया था। दरअसल, अमेरिका में जब तक बाइडन प्रशासन काम कर रहा था तब तक यूक्रेन को बिना ज्यादा किसी परेशानी के मदद मिल रही थी लेकिन डोनाल्ड ट्रंप शपथ ग्रहण के पहले से ही इस युद्ध के खिलाफ बने हुए हैं। उन्होंने कई बार यूक्रेन को दी जाने वाली मदद को खत्म करने की बात कही थी। फाइनेंशियल टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक जेलेंस्की ऐसे किसी भी प्रस्ताव पर विचार करने से पहले एक मजबूत सुरक्षा गारंटी के साथ समझौते की मांग कर रहे हैं। इस बातचीत से परिचित लोगों के मुताबिक जेलेंस्की ऐसे किसी भी सौदे को करने से पहले भविष्य की सुरक्षा प्रतिबद्धताओं को भ...