नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले निर्यात पर 1 अगस्त से 25 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। भारत के साथ ट्रेड डील को लेकर डोनाल्ड ट्रंप का कहना था कि सब कुछ सही नहीं है, इसलिए हमें कड़े फैसले लेने होंगे। ट्रंप ने एक तरफ पीएम नरेंद्र मोदी को अपना मित्र बताया तो वहीं टैरिफ बढ़ाने को अमेरिका की जरूरत करार दिया। अब सवाल यह है कि अमेरिका के इस फैसले से भारत में किन उद्योगों पर बड़ा असर होगा। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप के इस सख्त फैसले से इलेक्ट्रॉनिक्स, फार्मा सेक्टर, आईटी, डायमंड और जूलरी, टैक्सटाइल जैसे कारोबार सबसे ज्यादा प्रभावित होंगे। डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि भारत में अमेरिकी उत्पादों पर दुनिया में सबसे ज्यादा टैरिफ लगता है। इसके अलावा वह रूस से ऊर्जा उत्पाद खरीद रहा है। उनका इशार...