वॉशिंगटन, अगस्त 24 -- अमेरिकी उपराष्ट्रपति जेडी वेंस ने रविवार को कहा कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रूस को यूक्रेन पर बमबारी रोकने के लिए मजबूर करने के चलते भारत पर सेकंड्री टैरिफ जैसे आक्रामक आर्थिक दबाव का इस्तेमाल किया है। वेंस एनबीसी न्यूज़ के 'मीट द प्रेस' कार्यक्रम में एक विशेष साक्षात्कार के दौरान बोल रहे थे, जब उन्होंने बड़ा बयान देते हुए कहा कि भारत पर सेकंड्री टैरिफ लगाया गया ताकि रूसियों के लिए अपनी तेल अर्थव्यवस्था से धनवान बनना मुश्किल हो जाए। ट्रंप प्रशासन रूस से रियायती दरों पर कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत की कड़ी आलोचना करता रहा है। दिलचस्प बात यह है कि वॉशिंगटन रूसी कच्चे तेल के सबसे बड़े आयातक चीन की आलोचना नहीं कर रहा है। भारत यह कहता रहा है कि रूस सहित अन्य देशों से उसकी ऊर्जा खरीद राष्ट्रीय हित और बाजार की गतिशीलता स...