नई दिल्ली, अगस्त 4 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर टैरिफ और बढ़ाने के संकेत दिए हैं। हालांकि, उन्होंने यह साफ नहीं किया है कि शुल्क कब और कितना बढ़ाने की योजना बना रहे हैं। उन्होंने कहा कि रूसी तेल खरीद को लेकर ऐसा कदम उठा सकते हैं। हाल ही में अमेरिका ने भारत पर 25 फीसदी शुल्क और रूसी तेल खरीद पर जुर्माना लगाया था। ट्रंप ने ट्रुथ सोशल पर कहा, 'भारत न सिर्फ रूस से भारी मात्रा में तेल खरीद रहा है, बल्कि मोटा मुनाफा कमाने के लिए खुले बाजार में बेच रहा है। उन्हें फर्क नहीं पड़ता कि रूसी युद्ध मशीन के चलते यूक्रेन में कितने लोग मर रहे हैं।'

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...