नई दिल्ली, नवम्बर 6 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक बार फिर यह दावा दोहराया है कि भारत और पाकिस्तान के बीच शांति समझौता उनके हस्तक्षेप के बाद ही संभव हुआ था। फ्लोरिडा के मियामी में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए ट्रंप ने कहा कि उन्होंने दोनों देशों को व्यापार रोकने की धमकी दी थी, जिसके बाद उन्होंने संघर्ष विराम का निर्णय लिया। ट्रंप ने कहा, "मैं दोनों देशों के साथ व्यापार समझौते पर काम कर रहा था, तभी मैंने अखबार में पढ़ा कि वे युद्ध के कगार पर हैं। आठ विमान गिराए गए थे। मैंने कहा कि यह युद्ध है और ये दोनों परमाणु राष्ट्र हैं। तब मैंने चेतावनी दी कि जब तक तुम लोग शांति पर सहमत नहीं होते, मैं कोई व्यापार नहीं करूंगा।" ट्रंप के अनुसार यह बातचीत 9 मई को हुई थी और अगले ही दिन यानी 10 मई 2025 को भारत और पाकिस्तान ने संघर्ष विराम ...