नई दिल्ली, अगस्त 17 -- अलास्का में शनिवार को राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और पुतिन के बीच हुई बैठक की कई अहम जानकारियां लापरवाही के चलते लीक हो गईं। न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक पुतिन और ट्रंप के बीच बातचीत से पहले ही उनकी मीटिंग को लेकर सीक्रेट दस्तावेज होटल के प्रिंटर पर ही छूट गए थे। इसमें कई संवेदनशील जानकारियां भी थीं। रिपोर्ट में बताया गया कि फोर स्टार होटल कैप्टेन कुक के प्रिंटर पर अहम दस्तावेज पाए गए थे।दस्तावेज में थीं अहम जानकारियां इन दस्तावेजों में दोनों नेताओं के लंच का मेन्यू भी शामिल था। इसमें लिखा था कि उन्हें मीट के टुकड़ों के साथ ब्रैंडी, पिपरकॉर्न सॉस और सलाद सर्व की जाएगी। इसके अलावा आलू की मलाईदार डिश और भुनी हुई शतावरी भी मेन्यू में शामिल थी। रूस के आर्कटिक सागर में पाई जाने वाली विशेष मछली की डिश भी उन्हें सर्व...