नई दिल्ली, फरवरी 19 -- डोनाल्ड ट्रंप की धमकी से फार्मा सेक्टर सहमा-सहमा नजर आ रहा है। आज यानी 19 फरवरी को फार्मा स्टॉक्स की कीमतों में 10 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। डोनाल्ड ट्रंप इशारा किया है कि वो फार्मास्युटिकल्स इंपोर्ट्स पर 25 प्रतिशत तक की टैरिफ लगा सकते हैं। उन्होंने भारत के द्वारा की जा रही दवाईयों के अमेरिका में एक्सपोर्ट्स को लेकर चिंता जाहिर की थी।फार्मा सेक्टर की कंपनियों का बुरा हाल अरबिंदो फार्मा के शेयरों में 10 प्रतिशत की गिरावट आई है। कंपनी के शेयर अपने 52 वीक लो लेवल के करीब दिन में पहुंच गए थे। वहीं, डॉ रेड्डी लेबोरेटरीज और सन फार्मा के शेयरों में 2 प्रतिशत की गिरावट आई है। सिप्ला और ल्यूपिन के शेयरों में क्रमशः 1 प्रतिशत और 2.5 प्रतिशत की गिरावट आई है। अजंता फार्मा के शेयरों का भाव 3 प्रतिशत तक टूट गया। Zyd...