वाशिंगटन, अक्टूबर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को कोलंबिया के राष्ट्रपति गुस्तावो पेट्रो पर गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें 'ड्रग लीडर' करार दिया। उन्होंने दावा किया कि पेट्रो कोलंबिया में ड्रग उत्पादन को बड़े स्तर पर बढ़ावा दे रहे हैं। ट्रंप ने ऐलान किया कि उनका प्रशासन लैटिन अमेरिकी इस देश को मिलने वाली सभी सब्सिडी और वित्तीय सहायता तत्काल प्रभाव से बंद कर रहा है। ट्रुथ सोशल पर पोस्ट साझा करते हुए ट्रंप ने कहा कि ड्रग कारोबार अब कोलंबिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन चुका है, जबकि पेट्रो इसे रोकने के लिए कोई कदम नहीं उठा रहे। अमेरिका द्वारा दिए जाने वाले करोड़ों डॉलर के भुगतान और सब्सिडी केवल अमेरिका को लंबे समय से लूटने का माध्यम हैं। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि आज से कोलंबिया को कोई भी प्रकार की सहायता या सब्सिडी ...