नई दिल्ली, जून 5 -- अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला-एक्स के मालिक एलन मस्क के बीच गहरी होती दरार अब सार्वजनिक मंचों पर साफ दिखाई दे रही है। कभी बेहद करीबी माने जाने वाले ट्रंप और मस्क अब "वन बिग ब्यूटीफुल बिल" को लेकर आमने-सामने हैं। मस्क के इस बिल पर 'अमेरिका को दिवालिया' वाले कमेंट पर ट्रंप भड़क गए हैं। ट्रंप ने कहा कि शायद ही अब हमारी दोस्ती टिकेगी। जवाब में मस्क ने एक और पलटवार किया। कहा- मैं न होता तो ट्रंप चुनाव तक नहीं जीत पाते। हाल ही में मस्क ने रिपबल्किन समर्थित विधेयक बिग ब्यूटीफुल बिल पर खुलकर नाराजगी जताई थी। मस्क ने सोशल मीडिया पर कहा था कि यह बिल अमेरिका को दिवालिया कर देगा। उन्होंने X पर अपने लाखो फॉलोअर्स से अपील की थी कि वे इस बिल का विरोध करें और KILL THE BILL की आवाज बुलंद करें। ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया से...