नई दिल्ली, जून 6 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क के बीच इन दिनों काफी तनातनी चल रही है। इस बीच, ट्रंप ने अपनी रेड टेस्ला मॉडल एस कार को बेचने या हटाने पर विचार कर रहे हैं, जिसे उन्होंने मार्च में मस्क की कंपनी को बढ़ावा देने के लिए 80 हजार डॉलर में खरीदा था। राष्ट्रपति ट्रंप ने तब कहा था कि उन्होंने छूट नहीं ली, क्योंकि छूट लेने पर लाभ लेने का आरोप लग सकता था। रिपोर्ट के मुताबिक, यह कार कई हफ्तों से व्हाइट हाउस में खड़ी है। व्हाइट हाउस के अधिकारी ने बताया कि ट्रंप अब इस कार से छुटकारा पाने पर विचार कर रहे हैं, जो उनके और मस्क के बीच बढ़ते तनाव का प्रतीक है। यह भी पढ़ें- मस्क-ट्रंप के विवाद में कूदीं एलन की पूर्व प्रेमिका, US राष्ट्रपति पर कसा तंज यह भी पढ़ें- एलन मस्क का दिमाग खराब हो गया है, बात करने का मेर...