ओटावा, जनवरी 21 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया पर AI से तैयार एक फोटो शेयर की, जिसमें कनाडा, वेनेजुएला और ग्रीनलैंड को अमेरिकी झंडे में रंगा दिखाया गया है। वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो को अमेरिकी सेना अगवा करके लाई है और उनके खिलाफ मुकदमा चल रहा है। ग्रीनलैंड पर तो अमेरिका दावा ही कर रहा है और फोर्स से हथियाने के साथ ही प्रति व्यक्ति 1 लाख अमेरिकी डॉलर तक का लालच भी दे रहा है। इस तरह ऐसे दो देशों के साथ अपने नक्शे को भी अमेरिकी झंडे में रंगा देखकर कनाडा भी चिंतित है। उसकी यह चिंता दावोस में भी दिखी, जहां कनाडा के पीएम मार्क कार्नी ने साफ कहा कि छोटे और मध्यमवर्गीय ताकत वाले देशों को एकजुट होना चाहिए। कनाडा को लेकर कई बार डोनाल्ड ट्रंप कह चुके हैं कि उसे ग्रेटर अमेरिका का हिस्सा होना चाहिए। दावोस में आयोजित वर्...