नई दिल्ली, जुलाई 1 -- अमेरिका ने सीरिया पर लगे कई आर्थिक प्रतिबंधों को हटा दिया है। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इससे जुड़े एक कार्यकारी आदेश पर सोमवार को हस्ताक्षर किया। यह कदम सीरिया के नए अंतरिम नेता के साथ चर्चा के बाद उठाया गया। व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव कैरोलिन लेविट ने कहा कि इसका उद्देश्य देश को स्थिरता और शांति की राह पर ले जाना है। यह आदेश सीरिया को अंतरराष्ट्रीय वित्तीय प्रणाली से जोड़ने, वैश्विक वाणिज्य के लिए मंच तैयार करने और क्षेत्रीय पड़ोसियों के साथ-साथ अमेरिका से निवेश को प्रोत्साहित करने के लिए हुआ है। यह भी पढ़ें- हाथ मिलाते दिखे मूसा और मुहम्मद, पैगंबर के कार्टून पर तुर्की में भारी बवाल यह भी पढ़ें- गाजा में भीषण रक्तपात के बीच नेतन्याहू ने चौंकाया, इन दो देशों से शांति की इच्छा रिपोर्ट के मुताबिक, इस फैसले से पूर्व रा...