नई दिल्ली, फरवरी 20 -- टेस्ला की भारत में एंट्री की खबरें हैं। हालांकि, इसे लेकर सरकार की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ नहीं कहा गया है, लेकिन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप तो एलन मस्क के इस कदम से नाखुश नजर आ रहे हैं। उन्होंने कहा है कि अगर मस्क भारत में टेस्ला की फैक्ट्री तैयार करते हैं, तो यह अमेरिका के साथ गलत होगा। खास बात है कि ट्रंप लंबे समय से टैरिफ के मुद्दे पर भारत को घेर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, हाल ही में दिए एक इंटरव्यू के दौरान ट्रंप ने भारत में आयात की गई कारों पर ज्यादा टैरिफ का मुद्दा उठाया। साथ ही कहा कि मस्क के लिए अपनी कारें भारत में बेचना असंभव है। उन्होंने कहा, 'दुनिया के सभी देश हमारा फायदा उठाते हैं और वे ऐसा टैरिफ के जरिए करते हैं...। कार बेचना असंभव है और इसका उदाहरण भारत है।' ट्रंप ने माना है कि मस्क ...