आगरा, नवम्बर 19 -- डोनाल्ड ट्रंप जूनियर गुरुवार के ताजमहल दीदार कार्यक्रम के मद्देनजर नगर निगम ने फतेहाबाद रोड और ताजमहल के आसपास के क्षेत्रों में विशेष अभियान चलाया। वीआईपी विजिट से पहले सुरक्षा और स्वच्छता व्यवस्थाओं को चाक-चौबंद करने के उद्देश्य से निगम की प्रवर्तन टीमों ने आवारा कुत्तों और गोवंश को पकड़ने की कार्यवाही की। अभियान के दौरान निगम की टीमों ने विभिन्न स्थानों से एक दर्जन से अधिक आवारा गोवंश को पकड़ा और उन्हें नगर निगम की गोशाला में शिफ्ट कराया गया। वहीं 16 आवारा कुत्तों को भी पकड़कर एनिमल बर्थ कंट्रोल (एबीसी) सेंटर भेजा गया, जहां चिकित्सा परीक्षण व आवश्यक प्रक्रियाएं पूरी की जाएंगी। नगर निगम अधिकारियों के अनुसार, विदेशी मेहमानों के आगमन को देखते हुए ताजमहल क्षेत्र में स्वच्छता, सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के ...