नई दिल्ली, अगस्त 8 -- पिछले 6 महीनों में कई देशों के बीच में शांति समझौता करवाने का दावा करने वाले ट्रंप अब दो और दुश्मन देशों के बीच में शांति समझौता करवाने का दावा कर रहे हैं। ट्रंप ने कहा कि वह आर्मेनिया और अजरबैजान के नेताओं के साथ एक बैठक की मेजबानी करने जा रहे हैं। इस बैठक के दौरान उन्हें उम्मीद है कि वह दक्षिण काकेशस देशों के बीच में दशकों से चल रहे संघर्ष को समाप्त कर पाएंगे। वाइट हाउस के मुताबिक शुक्रवार को अर्मेनियाई राष्ट्रपति वहागन खाचतुरियन और अजरबैजान के प्रधानमंत्री अली आसदोव और राष्ट्रपति इल्हाम अलीयेव राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करेंगे। सोशल मीडिया साइट पर इस आगामी मीटिंग की घोषणा करते हुए ट्रंप ने खुद को धन्यवाद भी दिया। ट्रंप ने लिखा, "इन दोनों देशों के बीच कई सालों से युद्ध जारी है। इसकी वजह से हजारों लोग मारे ...