नई दिल्ली, फरवरी 21 -- यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की की चिंता बढ़ी हुई है। यह चिंता उन्हें अपने सबसे बड़े दुश्मन रूस से नहीं बल्कि पिछले तीन साल से उनकी मदद कर रहे अमेरिका की तरफ से मिल रही है। अमेरिका का ट्रंप प्रशासन लगातार जेलेंस्की पर दवाब बना रहा है। आलम यह है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने जेलेंस्की को यूक्रेन का तानाशाह तक कह दिया, जो कि चुनाव नहीं होने दे रहा है। इस माहौल के बीच अमेरिका में बैठे यूक्रेन के हितैषियों ने जेलेंस्की को ट्रंप से संबंध सुधारने के लिए एक सलाह दी है। इन लोगों का मानना है कि जेलेंस्की को ट्रंप के खनिज संसाधनों वाले प्रस्ताव का स्वीकार कर लेना चाहिए। इस प्रस्ताव को यूक्रेन अभी तक अस्वीकार करता हुआ आया है। पोलिटिको की एक रिपोर्ट के अनुसार ट्रंप प्रशासन के अंदरुनी सूत्रों ने बताया कि ट्रंप का यूक्रेन की इतन...