कीव, अक्टूबर 9 -- इजरायली प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने गुरुवार को एक बार फिर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार देने का समर्थन किया। यह कदम इजरायल और हमास के बीच शांति समझौते की घोषणा के कुछ ही घंटों बाद उठाया गया। इजरायली पीएमओ के एक्स अकाउंट पर इसे पोस्ट किया गया और इसकी तस्वीर काफी चर्चित रही। 'एआई' द्वारा बनी इस तस्वीर में, नेतन्याहू ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार प्रदान करते हुए दिखाई दे रहे थे, जबकि अन्य लोग इस दृश्य को देखकर इजरायल के झंडे लिए हुए थे और जयकार कर रहे थे। उनके एक्स पोस्ट में लिखा था, "डोनाल्ड ट्रंप को नोबेल शांति पुरस्कार दें - वह इसके हकदार हैं।" इससे पहले, ट्रंप ने घोषणा की थी कि इजरायल और हमास ने उनके प्रशासन द्वारा लाई गई शांति योजना के पहले चरण पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। उन्होंने कहा, "म...