नई दिल्ली, अक्टूबर 29 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की सलाह को बुरी तरह नजरअंदाज करते हुए रूस ने सप्ताह भर के भीतर दूसरी बार परमाणु मिसाइल का परीक्षण किया है। इसकी जानकारी रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने खुद दी है। इससे पहले ट्रंप ने पुतिन को सलाह देते हुए साफ शब्दों में कहा था कि रूसी राष्ट्रपति को मिसाइल परीक्षण के बजाय युद्ध खत्म करने पर ध्यान देना चाहिए। अब पुतिन के इस ऐलान पर डोनाल्ड ट्रंप की प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा। बुधवार को राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने बताया है कि रूस ने परमाणु क्षमता से लैस, परमाणु ऊर्जा से चलने वाले अंडरवाटर ड्रोन, पोसाइडन का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है। इससे पहले पुतिन की निगरानी में बीते रविवार को भी रूस ने उन्नत परमाणु क्षमता से लैस हथियार, बुरेवेस्टनिक क्रूज मिसाइल का परीक्षण किया था। तब ट्रंप ...