नई दिल्ली, सितम्बर 19 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने न्यूयॉर्क टाइम्स अखबार और इसके चार पत्रकारों के खिलाफ सोमवार को 15 अरब डॉलर का मानहानि का मुकदमा दायर किया था, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया। यह मुकदमा न्यूयॉर्क टाइम्स की दशकों पुरानी रिपोर्टिंग को लेकर था, जिसमें दिवंगत यौन अपराधी जेफरी एपस्टीन के साथ उनके संबंधों का भी जिक्र था। रॉयटर्स की रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिकी जिला न्यायाधीश स्टीवन मेरीडे ने ट्रंप को संशोधित शिकायत दर्ज करने के लिए 28 दिन का समय दिया है। मेरीडे ने कहा कि ट्रंप ने संघीय नियमों का उल्लंघन किया है, जिसके तहत उन्हें स्पष्ट बयान देना जरूरी है। उन्हें यह बताना होगा कि राहत क्यों मिलनी चाहिए और शिकायत अपमानजनक शब्दों या किसी विरोधी के खिलाफ गुस्सा दिखाने का मंच नहीं है।ट्रंप की शिकायत में क्या फ्लोरिडा के अमेरिक...