नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि ब्रिक्स ब्लॉक डॉलर पर सीधा हमला है और इसलिए उन्होंने ब्रिक्स देशों के खिलाफ टैरिफ एक्शन लिया है। उन्होंने कहा कि ब्रिक्स देश नई व्यवस्था लाना चाहते थे ताकि अमेरिकी डॉलर को रिप्लेस किया जा सके। वहीं दूसरी तरफ सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र और दिल्ली सरकार के संयुक्त अनुरोध को स्वीकार करते हुए दिल्ली और एनसीआर में ग्रीन पटाखे फोड़ने की इजाजत दे दी है।देश-दुनिया की पांच बड़ी खबरें पढ़िए लाइव हिन्दुस्तान: डोनाल्ड ट्रंप को अब भी सता रही ब्रिक्स की टेंशन, बोले- इसके डर से ही टैरिफ लगाए भारत, रूस, चीन और ब्राजील जैसी दुनिया की मजबूत अर्थव्यवस्थाओं का मंच ब्रिक्स हमेशा से अमेरिका के लिए टेंशन की वजह रहा है। इससे डोनाल्ड ट्रंप अब भी उबर नहीं पाए हैं और उन्होंने खुद इस बात की पुष्टि की है। उनका कहना है ...