वॉशिंगटन, सितम्बर 22 -- डोनाल्ड ट्रंप के एच1बी वीजा फीस से डॉक्टरों को छूट मिल सकती है। व्हाइट हाउस ने सोमवार को इस बारे में जानकारी दी। गौरतलब है कि डोनाल्ड ट्रंप ने नए एच1बी वीजा के लिए एक लाख डॉलर की फीस ऐलान किया है। उनके इस ऐलान से दुनिया भर में हड़कंप मच गया है। खासतौर पर टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में इसको लेकर ज्यादा हलचल है। शुरुआती दौर में ऐसी खबरें थीं कि सभी एच1बी वीजाधारकों को एक लाख डॉलर की फीस चुकानी होगी। हालांकि बाद में व्हाइट हाउस ने स्पष्टीकरण जारी किया कि जिन लोगों के पास पहले से एच1बी वीजा है, उन्हें बढ़ी हुई फीस नहीं चुकानी होगी। अब एक नई रिपोर्ट आई है। ब्लूमबर्ग इस रिपोर्ट में व्हाइट हाउस के प्रवक्ता टेलर रोजर्स के ई-मेल का हवाला दिया गया है। इसमें कहा गया है कि नई घोषणा संभावित छूट की अनुमति देती है, जिसमें डॉक्टर और मेड...