नई दिल्ली, सितम्बर 26 -- शुक्रवार का दिन भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए बुरा साबित हो रहा है। अमेरिकी प्रेसीडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने फार्मा प्रोडक्ट्स के इंपोर्ट पर 100 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया है। डोनाल्ड ट्रंप ने इसकी जानकारी ट्रूथ सोशल प्लेटफार्म पर दी है। यह भारतीय फार्मा कंपनियों के लिए अच्छी खबर नहीं। आईटी कंपनियों की तरह भारतीय फार्मा कंपनियों के कारोबार का बड़ा हिस्सा अमेरिकी बाजार पर निर्भर है। बता दें, फार्मा कंपनियों के शेयरों में 5 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है।1- अरविंदो फार्मा (Aurobindo Pharma) फार्मा कंपनी अरविंदो फार्मा के शेयर बीएसई में गिरावट के साथ 1070 रुपये के लेवल पर खुले। करीब 2 प्रतिशत की गिरावट के बाद यह स्टॉक 1070 रुपये के इंट्रा-डे लो लेवल पर पहुंच गया। बिजनेस टुडे की रिपोर्ट के अनुसार अरविंदो ...