नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- संयुक्त राष्ट्र महासभा में भाग लेने के लिए अमेरिका पहुंचे विदेश मंत्री जयशंकर ने शुक्रवार को ब्रिक्स देशों के समकक्षों के साथ बैठक की। इस बैठक की अध्यक्षता करते हुए विदेश मंत्री ने साथी सदस्यों से वैश्विक शांति स्थापना, कूटनीति और अंतर्राष्ट्री कानून के पालन के लिए काम करने का आग्रह किया। ब्रिक्स समूह के विदेश मंत्रियों की यह बैठक इसलिए और भी ज्यादा खास हो जाती है क्योंकि यह अमेरिका में हुई है। ट्रंप लंबे समय से इस समूह को अमेरिका विरोधी बताते रहे हैं। इतना ही नहीं उन्होंने समूह के ऊपर लंबे टैरिफ लगाने की धमकी भी दी थी। इसके बाद भी समूह ने उन्हीं के देश में बैठक की है। सोशल मीडिया साइट एक्स पर इस बैठक की जानकारी देते हुए विदेश मंत्री जयशंकर ने लिखा, "आज न्यूयॉर्क में ब्रिक्स विदेश मंत्रियों की एक बैठक की मेजबानी क...