नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग को सुलझाने की कोशिशों में जुटे डोनाल्ड ट्रंप को मंगलवार को एक बार फिर निराशा हाथ लगी है। अमेरिका के नए शांति प्रस्ताव पर बातचीत के लिए रूस पहुंचे ट्रंप के दूत और दामाद भी क्रेमलिन को मना नहीं पाए हैं। यह बैठक बेनतीजा रही है और यूक्रेन के इलाकों को लेकर दोनों देशों के बीच सहमति नहीं बन पाई। रूस ने एक बयान जारी कर यह जानकारी दी है। रूस ने मंगलवार को अमेरिकी अधिकारियों के साथ बैठक के बाद बताया कि अमेरिकी दूत स्टीव विटकॉफ और डोनाल्ड ट्रंप के दामाद जेरेड कुशनर के साथ घंटों बातचीत के बाद यूक्रेन में इलाके के मुख्य सवालों पर कोई समझौता नहीं हुआ। लगभग 4 सालों से जारी जंग में जीते गए यूक्रेनी इलाकों के सवाल पर बात करते हुए, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के सहयोगी यूरी उशाकोव ने कहा, "अभी तक ...