नई दिल्ली, मार्च 27 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने विदेशों से आयात होने वाले ऑटो पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने का ऐलान किया है, जिसका असर भारतीय कंपनियों जैसे टाटा मोटर्स, आइसर मोटर्स, सोना BLW और समवर्धना मोटरसन पर पड़ने की संभावना है। ये कंपनियां यूरोप, जापान, दक्षिण कोरिया और चीन को ऑटो पार्ट्स निर्यात करती हैं। वहां से फिर अमेरिका में वाहन सप्लाई की जाती हैं। टाटा मोटर्स के पास अमेरिका में प्रत्यक्ष निर्यात नहीं है, लेकिन उसकी सहायक कंपनी जगुआर लैंड रोवर (JLR) ने अमेरिकी बाजार में मजबूत पकड़ बना रखी है। जेएलआर की FY24 वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, अमेरिका ने उसकी कुल बिक्री का 22 प्रतिशत हिस्सा लिया। FY24 में JLR ने दुनियाभर में लगभग 400,000 वाहन बेचे, जिसमें अमेरिका उसका एक प्रमुख बाजार था। JLR के अमेरिकी बाजार में बेचे गए वाहन मुख्...