नई दिल्ली, जुलाई 31 -- अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के 25 फीसदी टैरिफ लगाए जाने के फैसले के बाद से ही भारत में विपक्ष सरकार पर हमलावर है। इस बीच सरकार ने इस मामले से निपटने के लिए रणनीति तैयार की है, जिसमें बातचीत पर जोर दिया गया है। सरकारी सूत्रों ने बताया है कि भारत कोई जवाबी कार्रवाई नहीं करेगा और मेज पर बातचीत के जरिए ही इसका हल निकालने की कोशिश करेगा। 'इंडिया टुडे' को सरकार के सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सरकार के सूत्र ने कहा, ''भारत इसका जवाब नहीं देगा। चुप रहना ही सबसे अच्छा जवाब है। हम जो भी करेंगे, बातचीत के मेज पर करेंगे।'' अमेरिका ने बुधवार को भारत पर 25 फीसदी टैरिफ और जुर्माना लगाने का ऐलान किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर रूस से तेल खरीदने को लेकर भी नाराजगी व्यक्त की है। इसके साथ ही, एक अन्य ट्वीट मे...