नई दिल्ली, जून 30 -- मिडिल ईस्ट में फिलहाल संघर्ष थमा हुआ है, लेकिन खबरें हैं कि ईरान को इस सीजफायर पर भरोसा नहीं है। मुल्क का कहा है कि उसे संघर्ष विराम पर संदेह है और वह जवाबी हमले के लिए तैयार है। करीब दो सप्ताह तक इजरायल के साथ चले युद्ध के बाद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 जून को दोनों मुल्कों में सीजफायर का ऐलान किया था। ईरान का कहना है कि उसे इस बात पर पूरा भरोसा नहीं है कि अमेरिका का कराया हुआ सीजफायर कब तक कायम रहेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, ईरान के सशस्त्र बलों के प्रमुख अब्दुल रहीम मौसावी का कहना है, 'युद्धविराम समेत अन्य दायित्वों को लेकर हमें दुश्मन के प्रतिबद्धता पर गंभीर संदेह है।' उन्होंने कहा, 'अगर आक्रमण फिर हुआ, तो हम कड़ा जवाब देने के लिए तैयार हैं।' खबर है कि सऊदी अरब के रक्षा मंत्री खालिद बिन सलमान के...