नई दिल्ली, मार्च 3 -- Bitcoin: पिछले हफ्ते के निचले स्तर से बिटकॉइन करीब 20 पर्सेंट ऊपर था और कई अन्य क्रिप्टोकरेंसीज भी तेजी से बढ़ीं। बिटकॉइन में इस उड़ान के पीछे अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप का एक ऐलान है, जिसमें उन्होंने एक नए अमेरिकी स्ट्रैटेजिक रिजर्व में शामिल करने की बात कही। ट्रंप ने ट्रूथ सोशल पर एक पोस्ट में कहा कि जनवरी में डिजिटल एसेट्स पर उनके कार्यकारी आदेश से बिटकॉइन, ईथर, एक्सआरपी, सोलाना और कार्डानो जैसी क्रिप्टोकरेंसी का रिजर्व बनेगा। इन नामों की पहले घोषणा नहीं की गई थी। उन्होंने रविवार को पोस्ट किया कि बिटकॉइन और ईथर इस रिजर्व का मुख्य हिस्सा होंगे। इस पोस्ट के बाद दुनिया की सबसे बड़ी क्रिप्टोकरेंसी शुक्रवार को नवंबर के निचले स्तर से 20% से अधिक ऊपर चली गई। सोलाना कॉइन (एसओएल) 24 फीसदी उछलकर 175.46 डॉलर पर पहुंच ग...