नई दिल्ली, जनवरी 25 -- अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन के कड़े नियम और इमिग्रेशन एजेंट्स को दी गई खुली छूट अब जान लेने पर उतारू है। अमेरिका के मिनियापोलिस में एक और शख्स को फेडरल एजेंट्स ने गोली मार दी जिसकी थोड़ी ही देर बाद मौत हो गई। मिनेसोटा के गवर्नर टिम वॉल्ज ने एजेंट्स के इस रवैया पर दुख जताते हुए ट्रंप प्रशासन को घेरा है। जानकारी के मुताबिक मरने वाले शख्स की उम्र 51 साल है। गवर्नर ने मांग की है कि डोनाल्ड ट्रंप अपना अभियान तुरंत खत्म कर दें। वॉल्ज ने कहा कि इस दुखद घटना के बाद तुरंत वाइट हाउस से बात की गई है और डोनाल्ड ट्रंप से मांग की गई है कि इस इमिग्रेशन ऑपरेशन को तत्काल प्रभाव से बंदकर दिया जाए। उन्होंने कहा कि इस तरह से लोगों को सरेआम गोली मार देना, बेहद निंदनीय और घृणित है। इसके अलावा अनट्रेंन्ड और हिंसक अधिकारियों को वापस ...