पीटीआई, फरवरी 2 -- अमेरिकी सेना ने सोमालिया में इस्लामिक स्टेट (IS) के आतंकवादियों के खिलाफ समन्वित हवाई हमले किए हैं। यह राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दूसरे कार्यकाल के दौरान अफ्रीकी देश में पहला ऐसा हमला है। रक्षा मंत्री पीट हेगसेथ ने शनिवार को कहा कि अमेरिकी अफ्रीका कमांड (AFRICOM) द्वारा किए गए इन हमलों का निर्देश ट्रंप ने दिया था और इसे सोमालिया की सरकार के साथ समन्वित किया गया था। पेंटागन के प्रारंभिक आकलन के अनुसार, इन हमलों में "कई" आतंकवादी मारे गए हैं। पेंटागन ने यह भी कहा कि उसके आकलन के मुताबिक, इन हमलों में किसी भी नागरिक को नुकसान नहीं पहुंचा है। ट्रंप ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट में कहा कि इस ऑपरेशन में IS के एक वरिष्ठ योजनाकार और नए भर्ती किए गए आतंकवादियों को निशाना बनाया गया था। ट्रंप ने लिखा, "इन हमलों ने उन गुफाओं को नष्ट...